उत्तर प्रदेशराज्य

गोलीकांड के बाद CM योगी सख्त

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन सचिवालय में निजी सचिव के खुद को गोली मारने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने सचिवालय की सुरक्षा पर उठे सवालों पर सुरक्षा को और बेहतर करने को कहा। सीएम ने कहा कि जब किसी को बाबू भवन परिसर में असलहा ले जाना मना था, तो निजी सचिव विशंभर रिवाल्वर लेकर अंदर कैसे गए? यह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल है। इसकी समीक्षा की जाए। साथ ही दोषियों पर एक्शन लिया जाए।

                         अफसरों से पूछा- निजी सचिव रिवाल्वर लेकर अंदर कैसे गए?

संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को करें पुख्ता
सीएम योगी ने सचिवालय समेत सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की बात कही है। निर्देश दिए हैं कि सभी संवेदनशील सरकारी कार्यालयों में असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकारी कार्यालयों में पान-मसाला, गुटखा, तंबाकू पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने को कहा है। शासकीय कार्यालयों के बाहर व अंदर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

Related Articles

Back to top button