मजदूरी मांगने पर मिली मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ । जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मजदूरी मांगने पर दबंगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना बेवाना थाने के रामपुर जयसिंह गांव की है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
यहां के दीपक मौर्या ने गांव के ही जावेद के धान की रोपाई का ठेका लिया था। करीब पखवाड़े भर पहले मजदूरों ने जावेद के ढाई बीघे खेत में रोपाई की थी। इसकी चार हजार रुपये मजदूरी हुई थी। दीपक के मजदूरी मांगने पर जावेद टालमटोल करता रहा। इसको लेकर कई बार बहस भी हुई। परिवारजन ने बताया कि बुधवार रात जावेद ने दीपक को अपने घर बुलाया और शराब पिलाने के बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसमें गांव का ही शिबू अंसारी और सिक्की राजभर भी शामिल रहा। रात में ही आरोपितों ने उसका शव घर के दालान में पड़ी चारपाई पर लाकर रख दिया। सुबह चारपाई के आसपास खून देख परिवारजन दंग रह गए। देखा तो दीपक मृत पड़ा था। उसका हाथ टूटकर झूल रहा था। सिर पर भी गंभीर चोट के निशान थे। परिवारजन ने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने सुबह घटनास्थल का निरीक्षण कर जावेद, शिबू अंसारी व सिक्की राजभर को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूरी मांगने पर पीट-पीटकर हत्या की बात सामने आई है। मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा जाएगा।