उत्तर प्रदेशराज्य
24 घंटे में चमकी वाराणसी में गंदगी का ढेर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए थे। सभी चौराहों और तिराहों पर पुलिस तैनात थी। इस दौरान ट्रैफिक सिस्टेम से लेकर सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त थी। वाराणसी के लोगों को भी एहसास हुआ था कि वह अब किसी अलग क्षेत्र में हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री के वापस लौटते ही स्थिति फिर से वही जस की तस हो गई। गंदगी और गड्ढों पर डाले गए पर्दे हटा दिए गए। ढक कर छुपाई गई सरकार की नाकामियां फिर से नजर आने लगी।
शुक्रवार को अधिकतर चौराहों से पुलिस गायब दिखी और लोग जाम से जूझते नजर आए। लोग सड़कों पर गंदगी और गड्ढों से जूझने को मजबूर दिखे। लोगों का कहना था कि नेताओं को दिखाने के लिए झूठी चाक-चौबंद की व्यवस्था की जाती है। उनके जाते ही स्थिति जैसी की तैसी हो जाती है।