जॉब्सराज्य

वित्त मंत्रालय में ग्रेड ए ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित ,सिविल सेवा परीक्षा 2019 इंटरव्यू दे चुके उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी

 यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2019 की मुख्य परीक्षा के अंतर्गत इंटरव्यू दे चुके उम्मीदवारो के लिए ग्रेड ए ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका । केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) के अंधीन इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेस सेंटर्स अथॉरिटी (आईएफएससीए) ने एकल भर्ती अभियान के अंतर्गत असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर ग्रेड ए) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आईएफएससीए ने हाल ही में, 3 सितंबर 2020 को अधिसूचना (सं.F.No.25/IFSCA/Vacancy notification/2020-2021) को जारी करते हुए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2019 में व्यक्तिगत परीक्षण के चरण में सम्मिलित हो चुके उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन के लिए इच्छुक उमीदवार आर्थिक कार्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट , dea.gov.in पर जाकर सूचना और एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है उम्मीदवार ध्यान दे कि अथॉरिटी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 (शाम 6 बजे तक) निर्धारित की गयी है।

कुछ ऐसे होगा  चयन

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिखित और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर बनी लिस्ट के अनुसार आईएफएससीए द्वारा इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर, आवेदन शुल्क (500 रुपये) के डिमांड ड्राफट और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स के साथ 30 सितंबर तक अधिसूचना में दिये गये पते पर जमा करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button