उत्तर प्रदेशराज्य
तीसरी लहर से लड़ाई की तैयारी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :सरकार दूसरी लहर में हुई ऑक्सीजन की किल्लत से सबक लेकर तीसरी लहर से पहले कई मोर्चे पर काम करने का दावा कर रही है।यूपी के अस्पतालों में 528 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।इसमें से 133 प्लांट शुरू भी हो चुके हैं।बाकी बचे ऑक्सीजन प्लांट को हर हाल में 31 जुलाई तक शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
डेल्टा प्लस वैरिएंट से तीसरी लहर का खतरा बढ़ा –
देशभर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इसका वक्त अगस्त से अक्टूबर के बीच बताया है।इस बार डेल्टा प्लस वैरिएंट का भय बना हुआ है।इसको लेकर सरकार अलर्ट मोड में है।सरकार ने जुलाई तक सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिस्टम दुरुस्त करने का आदेश दिया है।