दालों की कीमतों में आई गिरावट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आयात पर लगे प्रतिबंध हटने का असर दालों पर पड़ता दिख रहा है। दाल बाजार में महीनेभर से हरी देशी उड़द, अरहर, मूंग समेत विभिन्न प्रकार की दालों के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। करीब दो सौ रुपये किलो पहुंच गई देशी हरी उड़द की दाल 150 रुपये किलो आ गई है। छोला, मूंग, चने की दाल में पांच से छह रुपये किलो का अंतर आया है। वहीं खाद्य तेलों में धीरे-धीरे सुधार होता जा रहा है। 190 तक पहुंच गया सरसों का तेल 155 रुपये और 170 वाला फॉरच्यून रिफाइंड आयल 155 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

थोक बाजार का करंट भाव
- दाल-जुलाई (प्रथम हफ्ते की शुरुआत)
- अरहर दाल पुखराज प्रीमियम-9,250
- सूरजमुखी-9,000
- डायमंड-7,300
- माधुरी- 7,100
- मूंग धुली- 8,200
- उड़द काली-7,400
- उड़द हरी नौगांव-10,500
- देशी हरी उड़द दाल-13,500
- छोला -8,900
155 रुपये लीटर पहुंचा सरसों का तेल और रिफाईड ऑयलः रिफाइंड ऑयल और सरसों के तेल का भाव भी लगातार गिरता जा रहा है। सरसों का बैल कोल्हू ब्रांड तेल और फॉरच्यून रिफाइंड ऑयल की कीमत घटकर 155 रुपये लीटर हो गई है। पहले सरसों का तेल 190 और रिफाइंड ऑयल 170 रुपये बिक रहा था।