उत्तर प्रदेशराज्य
शिशुओं का नियमित वैक्सीनेशन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :शिशुओं के नियमित वैक्सीनेशन के दो महीने से इंतजार में बैठे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार यानी आज से उत्तर प्रदेश में शिशुओं का नियमित वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके उपलब्ध करा दिए गए हैं। सरकारी महिला अस्पताल, शहरी व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में वैक्सीनेशन होगा। हालांकि, 18 उम्र से ऊपर वालों के कोरोना वैक्सीनेशन पर एक दिन का ब्रेक लगा है।
लखनऊ के एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एमके सिंह के अनुसार, बच्चों का वैक्सीनेशन करीब दो महीने से बंद था। अब फिर से बच्चों का वैक्सीनेशन सप्ताह में दो दिन होगा, एएनएम को भी अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर सुबह आठ बजे से बच्चों का वैक्सीनेशन होगा।