उत्तर प्रदेशराज्य

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :देश में पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लखनऊ में मंगलवार को पेट्रोल 96 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 89.64 रुपए प्रति लीटर के बिका। पिछले 37 दिन में पेट्रोल के दाम एक-एक दो-दो पैसा कर करीब 6 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। वहीं, डीजल की बात करे तो वह भी करीब 4 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। इसकी वजह से माल भाड़ा और महंगाई बढ़ने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि किराया बढ़ना शुरू हो गया है। इसमें सबसे ज्यादा असर लोकल सामान ढोने वालों पर पड़ा है। लखनऊ में जो भाड़ा पहले 600 रुपए था उसके लिए अब 700 से 750 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं।

पिछले 37 दिन में पेट्रोल के दाम एक-एक दो-दो पैसा कर करीब 6 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।

ट्रैवेल वालों ने भी बढ़ाया रेट
टूर एंड ट्रैवल का काम करने वाले राजीव शुक्ला बताते हैं कि डीजल और पेट्रोल महंगा होने से प्रति किलोमीटर पर दो रुपये तक का रेट बढ़ गया है। उन्होंने बताया आने वाले दिनों में यह रेट और बढ़ेगा। हालांकि अभी मार्केट भी बहुत गिरा हुआ है। ट्रैवेल वालों के पास काम बहुत कम है लेकिन वह घाटे में काम नहीं कर सकते हैं। बताया कि छोटी गाड़ियां जो पहले 10 प्रति किलोमीटर जाती थी, अब उसके लिए 12 रुपए का भुगतान किया जाता है। उसके अलावा सिंपल इनोवा 12 की जगह 14 और इनोवा क्रिस्टा 14 की जगह 16 रुपए में बुक हो रही है। ऐसे ही ट्रैवलर गाड़ियां जो 18 रुपए में बुक होती थी अब वह 22 से 24 रुपए में जाती है।

 

Related Articles

Back to top button