उत्तर प्रदेश को मिलेगी नए अफसरों की सौगात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : प्रतियोगी छात्रों के लिए अप्रैल का महीना सौगात लेकर आएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अप्रैल महीने में दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं का अंतिम परिणाम जारी करेगा। इसमें समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी यानी आरओ/एआरओ-2016 और पीसीएस 2020 की भर्ती शामिल हैं। वैसे, आरओ-एआरओ का अंतिम परिणाम तैयार हो चुका है, उसे किसी भी दिन जारी किया जा सकता है, जबकि पीसीएस 2020 का अंतिम परिणाम 20 अप्रैल से पहले जारी होने की प्रबल संभावना है। ऐसा होने से प्रदेश को अफसरों की नई सौगात मिलेगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2020 के तहत 487 पदों की भर्ती निकाली है। भर्ती के कुल पदों के सापेक्ष 845 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित हुए हैं। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार एक से आठ अप्रैल तक दो सत्रों में चलेगा। आयोग साक्षात्कार खत्म होने के सप्ताह भर बाद ही परिणाम जारी करना चाहता है।
वहीं, आरओ/एआरओ-2016 के तहत 303 पदों की भर्ती निकली है। पेपर लीक के कारण एक बार इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा निरस्त हो चुकी है। इसकी दोबारा परीक्षा 20 सितंबर, 2020 को आयोजित हुई थी। मुख्य परीक्षा कराने के बाद 23 से 25 फरवरी तक कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट लिया जा चुका है। आयोग के सूत्रों का कहना है कि पीसीएस-2020 व आरओ/एआरओ-2016 के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।