आज परीक्षाओं वाला रविवार,एनडीए के साथ जेईई की परीक्षा
कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भी उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाएं जारी है। एक सितंबर से शुरु जेईई मेन्स 2020 का आज अंतिम पेपर है तो आज ही एनडीए व आइएमए की परीक्षा है। दोनों पाली में होने वाली सभी परीक्षाओं में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में एनडीए/आइएमए की परीक्षा के लिए प्रयागराज के साथ बरेली व लखनऊ में केंद्र बनाए गए हैं। तीनों केंद्र पर दोनों पाली में परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर सभी का परीक्षण करने के साथ ही मास्क भी प्रदान किया गया है। लखनऊ में इसके करीब 94 केंद्र हैं जबकि बरेली में 67 तथा प्रयागराज में 77 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। सभी परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही क्लास में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है।
लखनऊ में नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी एग्जाम (प्रथम) 2020 व नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी एग्जाम (द्वितीय) 2020 की परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ में 94 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं दो पालियों में है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। एडीएम प्रशासन ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर अभ्यॢथयों का ताप चेक करके ही प्रवेश दिया गया। अभ्यॢथयों को मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सामान्य ढंग से परीक्षा शुरू कराई जा चुकी है।