उत्तर प्रदेशराज्य
रिषभ पंत की दिलकश पारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया। भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में ये उनका पहला शतक रहा तो वहीं ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक था।
रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दूसरा शतक लगाया और उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही लगाया था, लेकिन उन्होंने ये कमाल द ओवल में साल 2018 में किया था। उस वक्त उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी।