उत्तर प्रदेशराज्य

पूर्व दिग्गज ने किया साफ, नहीं मिलने वाला मौका करना होगा इंतजार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मौचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में दमदार खेल दिखाया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने महज दो दिन में इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल की। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है लिहाजा कुलदीप यादव और मयंक अग्रवाल को अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा।

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है लिहाजा कुलदीप यादव और मयंक अग्रवाल को अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा।

गावस्कर ने पिच पर बात करते हुए कहा, “मुझे तो नहीं लगता है कि जो हमने देखा है इससे चौथे मैच की पिच बहुत ज्यादा अलग होने वाली है। ऐसा इसलिए भी होगा क्योंकि इसी 11 पिच में से एक होने वाली है जिसपर हमने मैच खेला था। अगर काफी ज्यादा रोलिंग हुई हो फिर उसी वक्त पर काफी ज्यादा पानी दिया गया हो पिच में तो हो सकता है यह गेंद को थोड़ी ज्यादा और टर्न करने में मदद पहुंचाए।”

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वॉशिंग्टन सुंदर को ज्यादा मौका नहीं मिल पाया। पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी में वह कुछ खास नहीं कर जबकि गेंदबाजी भी उनको नहीं मिली। गावस्कर का मानना है कि कुलदीप यादव को इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में वॉशिंग्टन सुंदर की जगह मिलनी चाहिए।

मुझे तो वैसे तो नहीं लगता कोई बदलाव किया जा सकता है। हो सकता है कि भारतीय टीम में शायद वॉशिंग्टन सुंदर की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया जाए। यह मेरी सोच है लेकिन ऐसा होगा लगता नहीं। अगर आपने महज दो दिन के भीतर आराम के टेस्ट मैच जीता है तो फिर मुझे नहीं लगता किसी भी बदलाव की जरूरत है। तो मयंक और बाकी खिलाड़ियों को अभी कुछ वक्त और इंतजार करना होगा।”

Related Articles

Back to top button