2022 विधान सभा के लिए आवेदन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लगी भीड़ हो रहा हैं 2022 विधानसभा लिए आवेदन .समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आवेदन पत्र अंतिम तिथि 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश पार्टी मुख्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग स्थित कार्यालय में जमा कराने होंगे। वहीं कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में विभिन्न संपर्क माध्यमों से सघन जन संपर्क करने को कहा गया है। ब्लाक व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती देने के अलावा सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का कहना है कि पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और किसानों को समझ में आ गया है कि उनका हित सपा में ही सुरक्षित है। भारतीय जनता पार्टी का जादू अब गांवों व बस्तियों से गायब हो चुका है। पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने की चाह में सरकार चुनाव समय से नहीं करा रही है।