राष्ट्रीय
श्रीपद नाईक की हालत में सुधार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को गोवा के रक्षामंत्री श्रीपद नाईक का हाल लेने गोवा जाएंगे। वे दुर्घटना में जख्मी हो गए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं राज्य रक्षामंत्री का हाल लेने आज गोवा जाऊंगा। भगवान उन्हें और उनके परिवार को इस दुख और संकट के समय साहस और हिम्मत दे।’ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री की दो सर्जरी की गई और अब वे खतरे से बाहर हैं उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की कोई जरूरत नहीं।
यह दुर्घटना सोमवार को कर्नाटक के कन्नड़ जिले के अंकोला तालुक स्थित गांव के पास हुई। नाईक अपनी पत्नी और पर्सनल असिस्टेंट के साथ येल्लापुर से गोकर्ण जा रहे थे। उनकी पत्नी विजया नाईक और असिस्टेंट की मौत हो गई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि नाईक खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है।