उत्तर प्रदेशराज्य

तुलसी की गुणवत्ता बताता लखनऊ का यहाँ पार्क

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :धार्मिक मान्यताओं के साथ औषधीय गुणों के बारे में जनमानस को बताने के लिए आशियाना का द्विवेदी पार्क तैयार है।एक हजार से अधिक तुलसी के पौधों वाले पार्क में विदेशी तुलसी भी लगी है। गुरुवार को पौधारोपण के साथ ही पाठशाला की शुरुआत हुई।

चंदन के पेड़ों के साथ ही पार्क में बच्चाें को खेलखेल में प्रकृति के बारे में बताया गया। आसपास के लोगों के साथ ही क्षेत्र के हर घर में तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया।

आसपास के लोगों के साथ ही क्षेत्र के हर घर में तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया। आशियाना परिवार के अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने बताया कि घर-घर तुलसी का अभियान भी चलाया जा रहा है। पार्क को तुलसी और औषधीय पार्क का स्वरूप दिया जा रहा है। पक्षियों के लिए घोसले भी बनाए गए हैं। करीब तीन दशक से आसपास के निवासियों और आशियाना परिवार की ओर से पार्क की देखभाल की जा रही है।

। बुजुर्गों और महिलाओं काे सुबह शाम टहलने में दिक्क्त न हो इसके लिए वॉकिंट पथ बनाया गया है। बच्चों में पर्यावरण के प्रति लगाव पैदा हो इसके लिए अवकाश के दिनों में पाठशाला लगती है।

Related Articles

Back to top button