लखनऊ से बरेली, वाराणसी, हिंडन और प्रयागराज के लिए हवाई सेवा जल्द
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी ने गुरुवार को अपने विधान सभा कार्यालय कक्ष में नागरिक उड्डय विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने हवाई उड़ान के प्रति लोगों के लगातार बढ़ रहे रुझान को देखते हुए रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत अन्य शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान लखनऊ से बरेली, वाराणसी, हिंडन और प्रयागराज के लिए हवाई उड़ान शुरू करने के कवायद का निर्णय लिया गया।
विशेष सचिव एवं निदेशक नागरिक उड्डयन विभाग सुरेंद्र सिंह ने लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, आगरा, हिंडन के साथ ही अन्य एयरपोर्ट की प्रगति व योजनाओं की पूरी जानकारी दी।
नन्दी ने बैठक में कहा कि अगर हिंडन एयरपोर्ट से प्रयागराज और लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाए तो यह लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। विकास की दृश्टि से पूरे प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। हिंडन से प्रयागराज और लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की कवायद का निर्णय लिया गया, इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों व डीजीसीए से वार्ता की जाएगी। बैठक में वारणसी के साथ ही आस-पास के शहरों के पर्यटन विकास पर भी चर्चा हुई। इसमें पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट को रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम से जोड़ने का निर्णय लिया गया। वाराणसी एयरपोर्ट से अभी तक रिजनल लेवल की एक भी उड़ान सेवा मौजूद नहीं है। जिसके तहत निर्णय लिया गया कि वाराणसी से लखनऊ, बरेली के साथ ही अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की जाए।
नागरिक उड्डय मंत्री ने कहा कि बरेली से लखनऊ और प्रयागराज के लिए हवाई उड़ान की सबसे ज्यादा जरूरत है। बरेली प्रदेश के विकसित औद्योगिक शहरों में एक है, यहां के उद्यमियों को प्रयागराज और लखनऊ हाईकोर्ट आने के लिए सात से आठ घंटे का सफर करना पड़ता है। हवाई सेवा शुरू करने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। जिस पर बरेली लखनऊ और प्रयागराज के लिए हवाई उड़ान शुरू करने की कवायद का निर्णय लिया गया। हिंडन एयरपोर्ट की उपयोगिता पर भी चर्चा हुई।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के एयरपोर्टों को लोगों को और अधिक उपयोगी बनाया जाए। जिसके लिए छोटे व उपयोगी शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू करने की प्लानिंग की जाए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन विभाग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। बैठक के दौरान विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग सुरेंद्र सिंह, प्रबंधक परिचालन सुनील कौरा, वित नियंत्रक वीके राय, मुख्य अभियंता शोभित दारा, उप सचिव डॉ सत्य प्रकाश तिवारी, अनु सचिव सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।