उत्तर प्रदेशलखनऊ

युवती के विवाद में छात्र को मारी गई थी गोली

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित जीएस लॉन के पास छात्र शिवम को गोली मारने वाले बाइक सवार हमलावर राजवीर को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। आज पुलिस हमलावर राजवीर को जेल भेजेगी। इंस्पेक्टर गऊदीन शुक्ला के मुताबिक, अबतक की पड़ताल में एक युवती को लेकर दोनों पक्षों में विवाद और गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है।

 

मोहनलालगंज क्षेत्र में जीएस लॉन के पास बाइक सवार छात्र को गोली मारने का मामला।


गोली लगने के बाद भागकर खुद पहुंचा था अस्पताल

शिवम को जब गोली मारी गई तो वह घायलावस्था में भागकर खुद अस्पताल पहुंचा था। वहां पर जब डॉक्टरों ने पुलिस केस बताकर इलाज करने से मना कर दिया तो उसने घर वालों को बताने से पहले अपने दोस्तों को फोन कर बुलाया। इसके बाद दोस्त उसे ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। शिवम को गोली पीठ के पास लगी थी। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है।

घायल शिवम दोस्तों से बोला तोड़ दो मेरा मोबाइल पर पुलिस को मत देना

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि सूचना पर जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो शिवम के पास उसके दोस्त भी थें। पुलिस कर्मियों ने शिवम से उसका मोबाइल मांगा तो उसने पुलिस कर्मियों को देने के बजाए अपने दोस्तों को दे दिया। शिवम ने अपने दोस्तों से यह भी कहा कि मोबाइल तोड़ दो पर पुलिस को कतई मत देना। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसके दोस्तों से मोबाइल छीन लिया।

Related Articles

Back to top button