महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की हालत फिलहाल स्थिर है। उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को हालत खराब होने पर उन्हें हाई डिपेंडेंसी आईसीयू में भर्ती किया गया था। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है।
महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत 9 नवंबर को खराब हो गई थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ सहित कई तरह की समस्याएं थी, जिसके बाद मेदांता में भर्ती कराया गया था। ईलाज़ के दौरान उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन शनिवार से फिर स्थिति गंभीर हो गई है। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि सोमवार को उनके ऑक्सीजन लेवल में फिर गिरावट हुई है। ऐसे में उन्हें एचडीयू में रखा गया है और ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
गौरतबल है कि अगस्त माह में नृत्य गोपाल दास कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर 13 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास बिल्कुल ठीक हैं। वह अपने अपने दो शिष्यों के साथ मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।मथुरा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण गुरुग्राम अस्पताल में भर्ती होने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने इस महामारी से जंग जीत ली थी।