मायावती के पिता प्रभु दयाल का निधन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता प्रभु दयाल का निधन हो गया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि स्वर्गीय प्रभु दयाल ने 95 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली है। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नई दिल्ली में होगा।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पिता प्रभु दयाल का नोएडा के मेट्रो अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल केमेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप कंवर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के पिता मंगलवार को पहले सेक्टर-19 के इंडो गल्फ अस्पताल में भर्ती हुए थे। बुधवार की दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ी तो प्रबंधन ने उन्हें मेट्रो अस्पताल रेफर कर दिया।
मेट्रो अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें सीपीआर व चेस्ट मसाज दी तथा उनकी जान बचाने का प्रयास किया। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2:30 बजे उनके मल्टी आर्गन फेल हो गए और उनका निधन हो गया। निधन के समय मेट्रो अस्पताल में मायावती के भाई आनंद कुमार व भतीजे आकाश आनंद मौजूद थे।