उत्तर प्रदेशराज्य
17 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल बंद
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :राजधानी लखनऊ में बिजली बिल का निस्तारण न होने के कारण ट्रैफिक सिग्लन बंद हो गए। लखनऊ के 13 चौराहों के सिग्नल बुधवार को चार चौराहों के सिग्नल बंद हुए थे।
बाकि चार चौराहों के सिग्नल गुरुवार को बंद हो गए। अब यहां पहले की तरह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर मैनुअल ट्रैफिक का संचालन कराया जा रहा है।
इन चौराहों के बंद हुए सिग्नल :हजरतगंज, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, सिकंदरबाग चौराहा, हनिमैन चौराहा, कठौता, ग्वारी, मनोज पांडेय, एलडीए मोड़, अब्दुल हमीद चौराहा, कटाई पुल, राम राम बैंक चौराहा, आईटी, लालबत्ती, दरियाबाद चौराहा, गोल्फ चौराहा समेत अन्य के ट्रैफिक सिग्नल बंद रहें।