नर्सिंग छात्र की मौत का मामला : महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :राजधानी के हसनगंज क्षेत्र में बीते जुलाई में निर्सिंग छात्र अमन चौधरी की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। अमन के पिता ने उसकी दोस्त के खिलाफ हत्या कर शव गोमती में फेंके जाने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर उन्होंने बेटे के दोस्त वर्षा के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीते, 27 जुलाई को हसनगंज क्षेत्र में गोमती नदी में शव उतराता मिला था। सूचना पर पहुंचे एसजीपीजीआइ परिसर निवासी धर्मेश कुमार ने शव की शिनाख्त कपड़े और मोबाइल के आधार पर बेटे अमन के रूप में की थी। धर्मेश ने बताया कि उनका बेटा बहुत हिम्मती था वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। वहीं, पुलिस आत्महत्या की बात कह रही थी। वह हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जता रहे थें।
25 जुलाई को हसनगंज में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
धर्मेश ने बताया कि बेटा पढ़ाई के कारण खदरा स्थित न्यू ब्वायज हॉस्टल में रहता था। वर्षा और अमन में दोस्ती थी। 23 जुलाई को अमन का फोन न मिलने पर उन्होंने उसके एक दोस्त को फोन किया तो उसने बताया कि अमन हॉस्टल नहीं आया है। इसके बाद वह पहुंचे और काफी खोजबीन की पर कुछ पता न चला। 25 को हसनगंज कोतवाली में अमन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 27 को बेटे का गोमती में शव उतराता मिला।