यातायात के प्रति जागरूकता अभियान
स्वतंत्रदेश , लखनऊ :लखनऊ कमीश्नरेट के अंतर्गत DCP ट्रैफिक ख्याति गर्ग के आदेशानुसार पॉलिटेक्निक चौराहे पर हर साल की तरह इस बार भी यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया, यातायात माह में इस साल कोरोना के चलते जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क वितरण भी किया गया,यह अभियान ट्रैफिक पुलिस, शार्प संस्था व एचसीएल के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमे एडिशनल SP पूर्णेन्दु सिंह भी मौजूद रहे, लोगो को ट्रैफिक नियमो के बारे में बताने के साथ ही ,जो लोग नियमो का पालन कर रहे थे, जैसे सीट बेल्ट लगाना व हेलमेट पहनना उन्हें फूल देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया I
वही जो लोग नियमो को तोड़ते या उनका उलंघन करते मिले उनका चालान किया गया और प्लेज कार्ड पहना कर प्रतिज्ञा या कसम दिलाई गई की दोबारा वे लोग नियमो का पालन करेंगे I
दुरघटना से देर भली व हेलमेट लगाए जान बचाये जैसे स्लोगन के नारे भी लगाए गए, यातायात जागरूकता अभियान का उद्देश्श्य आम जन मानस को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करना है जिससे लोग सुरक्षित रहे एवं दुर्घटना को कम किया जा सके I