छात्रों के सामने बैकफुट पर नजर आए अधिकारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के बड़ी संख्या में विधि छात्रों के फेल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लगातार तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय पहुंचे विधि के छात्रों ने परीक्षा परिणाम सही कराए जाने य अविलंब पुराने पैटर्न पर परीक्षा कराए जाने की मांग की। विद्यार्थियों की मांगों पर न तो परीक्षा नियंत्रक प्रो आनंद मुरारी सक्सेना के पास कोई जवाब था और न ही चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार के। ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों को कमान संभालनी पड़ी।
पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि सामूहिक शिकायती पत्र के स्थान पर प्रत्येक छात्र अपनी अपनी समस्या विवि के समक्ष प्रस्तुत करें। विश्वविद्यालय प्रशासन उसे संबंधित कमेटी के समक्ष रखेगा।उस पर विचार किया जाएगा।उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। लिए गए निर्णय से सभी छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।बॉक्सलगातार दो दिन से विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों का हो रहे घेराव के बाद तीसरे दिन विश्वविद्यालय छावनी में बदला सा नजर आया। कई थानों की फोर्स को अब भारी पुलिस बल सुबह से ही कैंपस में मौजूद थी। छात्रों ने भी अपनी बात शालीनता से विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखी है। मगर छात्रों का कहना है कि अगर समय रहते सार्थक निर्णय न लिया गया तो उनका साल बर्बाद हो जाएगा।