उत्तर प्रदेशलखनऊ

कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई बड़े फैसले

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें शहरी क्षेत्र में लोगों को अब मकान के साथ दुकान बनाने की भी सुविधा देने समेत कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।मकान के साथ दुकान बनाने की सुविधा देने के लिए भवन विकास उपविधि में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी। इतना ही नहीं, बेसमेंट में भी व्यावसायिक इस्तेमाल की सुविधा दी जाएगी। हालांकि इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के सुझाव के बाद लिया जाएगा।

प्रस्तावित भवन विकास उपविधि में 90 मीटर के भूखंड पर दुकान निर्माण की सुविधा देने और सड़क की चौड़ाई में न्यूनतम 9 से 10 मीटर तक की छूट देने, 12 मीटर चौड़ी सड़क पर व्यावसायिक इस्तेमाल की सुविधा देने और पार्किंग के लिए भी अतिरिक्त सुविधा देने का प्रावधान किया गया है। कैबिनेट में इसके अलावा जेपीएनआईसी को चलाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को अधिकृत किया जाएगा। ताकि लखनऊ विकास प्राधिकरण इसका संचालन पीपीपी करा सके।

Related Articles

Back to top button