उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ बस हादसे पर परिवहन मंत्री का एक्शन
स्वतंत्रदेश,लखनऊपरिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को किसान पथ बस दुर्घटना का त्वरित संज्ञान लेकर विभागीय अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर जांच करने व घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे।

उन्होंने कहा, बस दुर्घटना में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी सरकार किसी भी स्थिति में कार्यों, नियमों व निर्देशों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।
परिवहन मंत्री ने विभागीय उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्घटनाग्रस्त बस को जारी स्पेशल परमिट की विभागीय जांच की जाए। उन्होंने कहा, जानकारी हुई है कि संबंधित बस का लीगल परमिट 22 अक्टूबर को ही समाप्त हो गया था।