उत्तर प्रदेशराज्य
डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:तहसील दिवस में कलेक्ट्रेट पहुंचे एक फरियादी ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश की। मिट्टी का तेल डालते देख वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सीओ और तहसील के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि पीड़ित ने रास्ते के विवाद में यह कदम उठाया है। एक दिन पहले ही थाने पर पीड़ित का समझौता कराया गया था।

सतरिख के मौथरी गांव का फरियाद मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और डीएम डॉ. आदर्श सिंह के कार्यालय के सामने खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगाने लगा। तभी उसे वहां लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलते ही तहसील दिवस में मौजूद सीओ सदर रामसूरत सोनकर सहित तहसील के अधिकारी-कर्मचारी व सतरिख पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद सतरिख पुलिस फरियाद को थाने ले गई।