उत्तर प्रदेशराज्य

शॉर्ट सर्किट नहीं… सिगरेट-बीड़ी के टुकड़े ने कराया अग्निकांड

स्वतंत्रदेश ,लखनऊलोकबंधु अस्पताल में आग शॉर्ट सर्किट के कारण नहीं, बल्कि किसी के बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंकने से लगी थी। पांच सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है। जांच अधिकारियों का मानना है कि जलती बीड़ी या सिगरेट का टुकड़ा खिड़की के रास्ते स्टोर में आ गया था, जिससे आग लग गई।

जांच टीम ने पाया कि सभी एमसीबी व स्विच चालू हालत में थे, जिस कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना नहीं है। अहम बात यह है कि कमेटी ने 15 दिन में सौंपी जाने वाली जांच रिपोर्ट महज तीन दिन में तैयार करके शासन को भेजी है।

Related Articles

Back to top button