गर्मी में ट्रेन के लिए नहीं होना होगा परेशान
स्वतंत्रदेश ,लखनऊगर्मी में ट्रेनों से आवागमन में यात्रियों को परेशानी न होगी, रेलवे प्रशासन सात समर स्पेशल को लखनऊ होकर चलाने जा रहा है। ट्रेन संख्या 04604/04603 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–वाराणसी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन होगा, यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 12-12 फेरे लगाएगी। ट्रेन 20 अप्रैल से छह जुलाई तक हर रविवार को चलाई जाएगी।ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 18:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 19:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसका लखनऊ स्टेशन पर आगमन 12:25 व प्रस्थान 12:35 बजे होगा। वापसी में यह ट्रेन 22 अप्रैल से आठ जुलाई तक हर मंगलवार को चलाई जाएगी। वाराणसी से सुबह 05:00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। ट्रेन का लखनऊ स्टेशन पर आगमन समय सुबह 10:20 व प्रस्थान 10:30 बजे होगा।

19 अप्रैल से 5 जुलाई तक चलेगी यह ट्रेन
उत्तर रेलवे लखनऊ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया, ट्रेन संख्या 04206 वाराणसी से चंडीगढ़ के लिए यह विशेष ट्रेन 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक हर शनिवार को वाराणसी से समय दोपहर 14:50 बजे चलेगी। इस ट्रेन का लखनऊ जंक्शन आगमन रात्रि 20:20 बजे व प्रस्थान 20:30 बजे होगा।