उत्तर प्रदेशराज्य

अधिकारियों की लापरवाही से मासूम की दर्दनाक मौत

स्वतंत्रदेश ,लखनऊरायबरेली के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के कन्नावां गांव में करंट की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के लापरवाही से घटना हुई है। बृहस्पतिवार दोपहर 2 बजे मासूम रिमझिम ( 9) पुत्री कमलेश अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच पोल से लटक रहे अर्थ के एक तार की चपेट में वह आ गई। कुछ ही पलों में वह झुलस गई। पड़ोसियों की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर अमित सिंह ने मासूम को मृत घोषित कर दिया है। पिता कमलेश दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है। बेटी के मौत से मां अर्चना, दो भाई विवेक और आकाश व छोटी बहन नन्दनी  में कोहराम मचा हुआ है। मासूम गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में कक्षा दो की छात्रा थी। कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतों के बाद भी नहीं जागे पावर कारपोरेशन के अधिकारी
कन्नावां गांव के अन्दर बिजली विभाग का एक पोल विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते एक ग्रामीण ने अपने दीवारों के बीच कर लिया है । पोल पर चढ़ने उतरने के लिए महज एक फुट की जगह बची है। इसी पोल से विद्युत सप्लाई का एक तार लटक रहा था जिसकी चपेट में मासूम आ गई और उसकी मौत हो गई। गांव के रहने वाले अर्जुन, मुकुट, संतलाल और दीपू का कहना है कि विद्युत विभाग से कई बार इसकी शिकायत फोन पर की गई है। कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Related Articles

Back to top button