उत्तर प्रदेशलखनऊ

सरकारी आवास की दीवार से टकराई कार, प्रधानाचार्य की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊबरेली के सीबीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य की कार उनके सरकारी आवास की दीवार से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना बृहस्पतिवार की रात करीब पौने बारह बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आवासीय परिसर में हुई। प्रधानाचार्य शिव रामकृष्ण (52 ) ने आठ माह पूर्व बाराबंकी से यहां स्थानांतरण लेकर आईटीआई सीबीगंज में पदभार ग्रहण किया था। वह अपनी कार लेकर महानगर से काम निपटाकर वापस आवास पर आ रहे थे। 

फट गए थे कार के सभी एयरबैग 
वह जैसे ही अपने आवास के पास पहुंचे, उनकी कार अनियंत्रित होकर परिसर की दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सभी एयरबैग फट गए। घटना पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सीबीगंज राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। 

उनके परिवार में पत्नी के अलावा उनकी एक बेटी है जो एमडी कर रही है जबकि बेटा बीटेक कर रहा है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो वह बरेली को चल दिए हैं। शिव रामकृष्ण की पत्नी लखनऊ में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय में अध्यापिका हैं। लखनऊ में ही उनका आवास है।

Related Articles

Back to top button