मुंडन में फायरिंग से हुई एक की मौत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : मेंथा व्यापारी के पुत्र के मुंडन संस्कार में की गई हर्ष फायरिंग से एक युवक की मौत हो गई। घटना के करीब पांच घंटे बाद हुई जानकारी पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और शव को पीएम के लिए भेजा है। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के राजेपुर देवासी शिवनारायण वर्मा के एक वर्षीय पुत्र शिवांश का रविवार को मुंडन संस्कार था। इसमें शिवनारायण के तमाम रिश्तेदार व साथी व्यापारी आए हुए थे। कार्यक्रम में आतिशबाजी के लिए गोले मंगाए गए थे जो नहीं दगे।
इस पर अमेठी जिले के गोसाईगंज निवासी शिवनारायण के साथ ही व्यापारी ऋषि कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। ऋषि ने दो फायर किए और तीसरी बुलेट फंस गई। ऋषि पिस्टल में फांसी बुलेट देखने लगे इस दौरान उनके साथ आया जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिटौरा लखन निवासी कर्मचारी विक्रमाजीत भी पास में खड़ा देख रहा था। चेक करते समय अचानक फायर हो गया और सामने खड़े विक्रमाजीत के सीने में गोली जा लगी। गोली लगने से मौके पर गिरे विक्रमाजीत को लेकर ऋषि तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान रात करीब 8:30 बजे मृत घोषित कर दिया गया। जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई सूचना पर पुलिस को वारदात की जानकारी में।
एएसपी मनोज पांडेय, सीओ पंकज सिंह प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट दरियाबाद ने जानकारी के बाद घटनास्थल का जायजा लिया। शव को पीएम के लिए भेजकर ऋषि की तलाश शुरू की गई। पुलिस ऋषि को तो नहीं तलाश सकी, लेकिन शिव नारायण वर्मा उनके भाई और ऋषि के मौसा उदय भान वर्मा को हिरासत में लिया है। दरअसल ऋषि की कार उसके मौसा के घर से मिली है। कोतवाल सच्चिदानंद राय ने बताया कि जांच चल रही है अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।