Uncategorized

आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे

स्वतंत्रदेश ,लखनऊमुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के एक लिंक एक्सप्रेस-वे की जरूरत है। इस एक परियोजना से सभी एक्सप्रेस-वे आपस मे जुड़ जाएंगे। लगभग 60 किलोमीटर के इस लिंक एक्सप्रेस-वे के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को सौर एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित करने की गति तेज करने के लिए कहा। इसी तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उत्तरी स्लोप पर पौधारोपण और दक्षिणी स्लोप पर सौर ऊर्जा प्रकल्पों को विकसित करने के निर्देश दिए।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के लिए बजट जारी हो चुका है। प्रारंभिक अध्ययन के अनुसार 4 लेन (6 लेन तक विस्तारणीय) चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 14 किमी का होगा। इसके लिए विकासकर्ता का चयन जल्द करने के निर्देश दिए। पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गंगा, आगरा-लखनऊ और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस के दोनों ओर औद्योगिक क्लस्टर के विकास की प्रक्रिया तेज करने के लिए कहा। गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे 11, बुंदेलखंड में 6, आगरा-लखनऊ में 5, पूर्वांचल में 6 और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे में 2 औद्योगिक गलियारे विकसित किये जायेंगे।

मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे हर हाल में दिसंबर 2024 तक आम जनता के लिए खोलने का निर्देश दिए। ताकि प्रयागराज कुंभ 2025 में देश-दुनिया के श्रद्धालु गंगा एक्सप्रेसवे पर यात्रा का लाभ उठा सकें। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि गोरखपुर, संतकबीर नगर आजमगढ़ और अम्बेडकर नगर के लिए यह शानदार कनेक्टिविटी का माध्यम बनेगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत घाघरा नदी पर महत्वपूर्ण पुल बनकर तैयार हो गया है।

Related Articles

Back to top button