अनियंत्रित होकर पुल से 30 फीट नीचे गिरा ट्रक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :नेपाल से रिफाइन लेकर बुधवार को रायपुर (छत्तीसगढ़) के लिये जा रहा एक ट्रक टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर रामेश्वर स्थित शिव सेतु पुल से 30 फीट नीचे गिर गया। घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
बड़ागांव एसओ अनिल कुमार ने बताया हादसा वाला क्षेत्र मेरे थाने में नहीं आता है। वहीं, जंसा के सीओ ने बताया मेरे सीमा का मामला नहीं है, वैसे पता करते हैं। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक सुबह सुबह की घटना है। नीचे खेत की जुताई हुई है। ट्रक बोल्डर तोड़ते हुए साइड के ढलान से नीचे मिट्टी में आकर धंस गई। अगर ट्रक पलटता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था।
ड्राइवरों ने सुनी तेज आवाज
स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह के समय हादसा हुआ। उस समय पुल से कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप पर दूसरे ट्रकों के ड्राइवर सो रहे थे। तेज आवाज होने से वो सब जग गये। जब अगल बगल पैदल घूमकर देखा तो नीचे ट्रक गिरी थी। मौके पर पहुंच कर उन्हीं लोगों ने ड्राइवर की जान बचाई।