उत्तर प्रदेशलखनऊ
वोटिंग में कानपुर सबसे पीछे, EVM की सुरक्षा पर उठे सवाल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का आज दूसरा चरण है। कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, हमीरपुर और महोबा में मतदान शुरू हो चुका है। बताते चलें कि नगर निकाय चुनाव में न सिर्फ दिग्गजों की साख प्रतिष्ठा पर है, बल्कि चुनावी जीत और हार इन दिग्गजों का सियासी भविष्य भी तय करेगी।
निर्दलीय प्रत्याशी अभिकर्ता को अंदर जाने से रोका, पुलिस से हुई बहस
कानपुर में वार्ड 70 एसआर एजुकेशन सेंटर पर निर्दलीय प्रत्याशी अभिकर्ता को अंदर ना जाने देने पर बहस हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दक्षिण के डीसीपी सलमान ताजपाटिल ने अभिकर्ता के मामले का संज्ञान लिया।
वोटिंग में कानपुर सबसे पीछे
- भदोही में 11 बजे तक 23 प्रतिशत मतदान।
- शाहजहांपुर में 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान।
- बुलंदशहर में 11 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान।
- आजमगढ़ में 11 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान।
- हमीरपुर में 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान।
- चित्रकूट में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान।
- कानपुर में 11 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान।
- अमेठी में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान।
- बदायूं में 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान।
- फर्रूखाबाद में 11 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान।
- सुल्तानपुर में 11 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान।
- नोएडा में 11 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान।
- अलीगढ़ में 11 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान।
- सोनभद्र में 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान।
- कासगंज में 11 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान।
- कानपुर में निजी वाहन से ईवीएम ले जाने का मामला, एजेंटों-अधिकारियों में कहासुनी
कानपुर में काकादेव थाना क्षेत्र के वार्ड 86 स्थित बीएसएस इंटर कालेज के निजी वाहन में ईवीएम ले जाने का मामला सामने आया। मतदान केंद्र में पोलिंग एजेंटों ने अधिकारी पर बिना किसी जानकारी के वोटिंग मशीन ले जाने का आरोप लगाया। एजेंटों का आरोप है कि अधिकारी बिना बताए पोलिंग सेंटर से छह मशीनें ले गए। उसका उन्होंने विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई। इसके - विधायक और उनकी पत्नी का वोटर लिस्ट से नाम हुआ गायब
कानपुर में विधायक राहुल सोनकर और उनकी पत्नी का वोटर लिस्ट से नाम ही गायब था। वोटिंग लिस्ट में नाम न होने की वजह से दोनों मतदान से वंचित रहे। राहुल सोनकर बच्चा बिल्हौर विधानसभा से भाजपा विधायक हैं। बता दें कि वोटर लिस्ट में बहुतेरे लोगों के नाम गायब हैं। कहीं पर एक ही व्यक्ति का नाम कई बार अंकित किया गया है।बाद में अधिकारियों ने बताया कि छह मशीनें खराब थी, जिसके चलते उन्हें ले जाया गया है।