उत्तर प्रदेशराज्य

होली के बाद ट्रेनों में बढ़ी भीड़

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:होली के बाद ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। आरक्षित बोगी की हालत जनरल बोगी जैसी हो गई है। महिला कोच में पुरुष सफर करते दिखे। ज्यादातर ट्रेनों में कन्फर्म रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है।

पुष्पक, श्रमजीवी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में लोगों ने बाथरुम के पास बैठ कर सफर किया। उन्होंने बताया कि टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया है। स्थिति ये है कि होली पर दिल्ली, मुंबई, पंजाब से घर आए लोगों को ट्रेन से वापसी करने में पसीने छूट रहे है। वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की सीट कन्फर्म नहीं हुई। यहां तक की स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों की लंबी वेटिंग है।लखनऊ से बनारस जाने के लिए निकले सुरजीत, राजकुमार, सुधीर और रामेश्वर शुक्रवार शाम 7 बजे ही चारबाग स्टेशन पर पहुंच गए थे। इस चारबाग से करीब 4 ट्रेनें गुजरी लेकिन उनको बैठने की जगह भी नहीं मिली। इसकी वजह से वह चार घंटे तक से ज्यादा समय तक चारबाग स्टेशन पर भटकते रहे। उन्होंने बताया कि अब अगर किसी ट्रेन में जगह नहीं मिलेगी तो सुबह इंटरसिटी से ही जाना पड़ेगा।मौजूदा समय कई ट्रेनों में 20 मार्च पर स्लीपर और एसी में वेटिंग चल रही है। लखनऊ मेल, गोरखधाम एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस और पुष्पक एक्सप्रेस में टिकट नहीं मिल रहा है। त्योहार पर रेल प्रशासन की ओर से एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें संचालित की गई है कि लेकिन इन ट्रेनों के किसी भी श्रेणी में आरक्षित सीट उपलब्ध नहीं है।

Related Articles

Back to top button