नेपाल के रास्ते आ रही ड्रग्स
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:यूपी में ड्रग्स की तस्करी करने वालों पर NSA लगेगा। नशे के काले कारोबार की जड़ उखाड़ने के लिए सीएम योगी ने बड़ा अभियान चलाया है। सामने आया कि यूपी के ड्रग सप्लायर्स ने नेपाल से लेकर बिहार बॉर्डर तक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया है।
सिर्फ 5 दिन में 4735 अरेस्ट
अगर यूपी में जनवरी से जुलाई तक के आंकड़ों की बात की जाए तो ड्रग्स और शराब के काले कारोबार से जुड़े करीब 60 हजार तस्कर और पेडलर्स को अरेस्ट किया गया है। फिर भी राज्य में करीब 10 लाख लोग नशे के कारोबार चलाने के लिए 250 गैंग चला रहे हैं। पिछले 5 दिन यानी जब से पुलिस ने ड्रग ने अभियान चलाया है, तब से ड्रग सप्लाई से जुड़े 4735 लोगों को अरेस्ट किया गया है।
अभी सिर्फ 10 तस्करों पर NSA लगा
अब खबर में आगे बढ़ने से पहले सरकारी दावे आंकड़ों में समझते हैं। जनवरी 2022 से जुलाई 2022 तक शराब और ड्रग्स की तस्करी करने वाले 10 तस्करों पर NSA लगाया गया है। 473 पर गैंगस्टर एक्ट, 254 पर गुंडा एक्ट और 305 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अतिरिक्त 226 केस में तस्करों की 3.41 अरब रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी गई है। यूपी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्सबनाई गई है।
अवैध शराब सप्लाई से जुड़े 50 हजार लोगों को 31 जुलाई तक अरेस्ट किया गया। इनके पास से 3.32 लाख लीटर अंग्रेजी शराब, 11.48 लाख लीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस और आबकारी विभाग ने 50615 मुकदमे दर्ज किए हैं।
आबकारी विभाग ने कच्ची शराब तैयार करने वाली 3781 भट्ठियां और 23.51 लाख किलो लहन नष्ट किया गया।