जन्माष्टमी पर मंदिरों में पुलिस का पहरा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:जन्माष्टमी पर शुक्रवार को शहर सभी प्रमुख मंदिरों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाने के साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। मंदिरों में पुलिस बल के साथ पीएसी और आरआरएफ भी तैनात कर दी गई है।मंदिर की अंदरूनी और बाहरी दो हिस्सों में सुरक्षा व्यवस्था को बांटा गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ ही पुलिस के जवान भी सड़क पर मुस्तैद रहेंगे।
मंदिर के बाहर और अंदर दो हिस्सों में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया, “जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर गुरुवार को पूरे दिन बैठक और मंदिरों के निरीक्षण का दौर चला। जन्माष्टमी के आयोजन को लेकर सभी थाना और सर्किल स्तर पर बैठकें करके जो भी समस्या सामने आईं, उन्हें दूर किया गया। साथ ही प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था दो हिस्सों में बांटी गई है। मंदिर के बाहर प्रवेश से लेकर ट्रैफिक तक और अंदर भीड़ को काबू करने के लिए अलग फोर्स लगाया गया है।”
कोतवाली और ग्वालटोली क्षेत्र में जहां जुलूस निकाला जाता है। वहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पूरे दिन अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करके रूट का मुआयना और अन्य इंतजाम करते रहे।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने मेले में फोर्स और वॉलेंटियर तैनात किए जाने की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मंदिरों में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम को देखा और वहां पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस के साथ थानेदार भी संभालेंगे यातायात
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा, “ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ थानेदार भी अपने इलाके के प्रमुख मंदिरों में यातायात व्यवस्था देखेंगे। अगर कहीं जाम लगा, तो ट्रैफिक पुलिस के साथ थानेदार भी जिम्मेदार होंगे। इसके चलते चौराहों और मंदिर के आस-पास यातायात सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ थाने की पुलिस भी तैनात रहेगी।
- पुलिस और मंदिर कमेटी के बीच संवाद के लिए बनाया वॉट्सएप ग्रुप।
- गंगा स्नान करने वाले सभी घाटों पर तैनात रहेगी पुलिस और पीएसी।
- सभी पीएसी की मोटर बोट और गोताखोरों को अलर्ट मोड में रखा जाएगा।
- अच्छी व्यवस्था देने के लिए माइक्रो लेवल से सुरक्षा तैयारी करने के निर्देश।
- सभी मंदिरों में पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग आदि सभी व्यवस्थाएं पूरी कीं।
- घाटों पर गोताखोरों के मोबाइल नंबर और संबंधित थाना इंचार्ज के नंबर अंकित कराए।
- सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करके सुरक्षा की जाएगी पुख्ता।
- नगर निगम करवा रहा है पूरे रूट में प्रकाश और सफाई व्यवस्था।
- घाटों और मंदिरों का निरीक्षण कर वहां पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।