कई जगह वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में था आतंकी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपीएटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया जैश-ए-मुहम्मद का आतंकी मो. नदीम यूपी में कई जगह आतंकी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में था। उसे सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि मो. नदीम के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद से संबंध हैं और वह प्रदेश में कई जगहों पर आतंकी वारदात करने की तैयारी में था। वह ऑनलाइन संपर्कों से पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में आया था।
आतंकी नदीम 2018 में जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी हकीमुल्लाह के संपर्क में आया था जिसने उसकी मुलाकात आतंकी सैफुल्ला से करवाई थी। सैफुल्ला ने उसे आईईडी बनाना सिखाया था। नदीम लोन वोल्फ अटैक में ट्रेंड था। जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों के इशारे पर वह भारत विरोधी हरकतें करने की तैयारी में था।मो. नदीम को आजमगढ़ से एटीएस ने दबोचा था। वह सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडाकला गांव का रहने वाला था।