UP में CG पुलिस से झड़प
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:रायपुर पुलिस के CSP उदयन बेहार का कॉलर खींचा गया। यूपी पुलिस के अफसरों ने उदयन बेहार को धक्का देकर पीछे कर दिया और अपने साथ न्यूज चैनल के एंकर रोहित रंजन को लेकर निकल गए। ये सब मंगलवार की सुबह गाजियाबाद में हुआ।
दैनिक भास्कर को इस मामले में जानकारी देते हुए रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गाजियाबाद, रायपुर की पुलिस गई हुई थी। रोहित रंजन के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी था। स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई में बाधा पैदा कि। अब हम एक्सपर्ट से लीगल पहलुओं पर चर्चा कर रहे हैं । इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।दरअसल एक फेक न्यूज़ के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस न्यूज एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची थी। मगर वहां यूपी की पुलिस ने छत्तीसगढ़ की पुलिस को ऐसा करने नहीं दिया। एंटी क्राइम यूनिट के जवानों के साथ भी यूपी पुलिस के जवानों ने धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें हटाया। रायपुर से गए 15 पुलिसकर्मियों की टीम को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने और नोएडा की पुलिस फोर्स ने घेर लिया और रोहित रंजन के खिलाफ कार्रवाई करने नहीं दी। अब खबर है कि नोएडा की पुलिस ने रोहित को अपनी कस्टडी में रखा है।