सितंबर में बरपाया, 41% नए मामले और 34% मौतें हुई
स्वतंत्रदेश, लखनऊ देश में कोरोना वायरस की स्थिति पहले की तरह ही बनी हुई है। पिछले दिनों कुछ कोरोना केसों में कमी आई थी, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर 86,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 महामारी की मार झेल रहे भारत के लिए सितंबर का महीना बेहद बुरा साबित हुआ। सबसे अधिक नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और मौतों की भी संख्या भारी है। बता दें कि इस समय लोगों में कोरोना का डर तो है, लेकिन पहले ही कई महीनों से भुखमरी की हालत झेल रहे लोग काम पर जाने लगे हैं। वहीं, बड़े-बड़े दफ्तरों में भी घर से काम की नीति को खत्म कर दोबारा दफ्तर बुलाया जा रहा है और कई जगहों पर यातायात की सुरक्षित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को इस बीमारी से जूझना पड़ रहा है।
सितंबर के मामलों का देश में अब तक सामने आए कुल COVID-19 मामलों में 41.53 प्रतिशत का हिस्सा था, जहां देश में कुल 63 लाख से अधिक मामलों हो गए हैं, तो उसमें 26,21,418 संक्रमण के मामले सितंबर से ही आए हैं। बीते महीने भी बीमारी के कारण 33,390 मौतें हुईं, जो अब तक दर्ज कुल 98,678 मौतों में से 33.84 प्रतिशत है। वहीं, सितंबर में देखा गया है कि देश में अब तक पंजीकृत कुल 52,73,201 रिकवरियों में से 24,33,319 लोग इसी महीने ठीक हुए हैं, जो 46.15 प्रतिशत है।
जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, मरीजों को ठीक करने के मामले में भारत पहले नंबर पर है। ब्राजील और अमेरिका से भी ज्यादा कोरोना मरीज भारत में ठीक हो चुके हैं। वहीं, JHU के आंकड़ों के अनुसा, भारत, अमेरिका के बाद COVID-19 मामलों के मामले में दूसरा सबसे बड़ा प्रभावित देश है, जबकि भारत मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर है।
भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त को 20-लाख का आंकड़ा पार किया था, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख का। यह 16 सितंबर को 50 लाख हो गया और 28 सितंबर को 60 लाख को पार कर गया। भारत में बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 86 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक हजार से अधिक लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, देश में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 52 लाख से अधिक हो गई है जो राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 86,821 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1181 रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 63 लाख 12 हजार 585 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 9 लाख 40 हजार 705 सक्रिय(एक्टिव) मामले हैं। देश में ठीक होने वाले लोगों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 52 लाख 73 हजार 202 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आकड़ा बढ़कर 98,678 हो चुका है।