उत्तर प्रदेशलखनऊ
लखनऊ में अभ्यर्थियों का हंगामा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:भर्ती न होने से नाराज शिक्षक अभ्यर्थियों ने लखनऊ के परिवर्तन चौक पर हंगामा किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि आदेश के बाद भी उनको नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। इसके लेकर वह लोग पिछले 66 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कुछ देर के लिए परिवर्तन चौक जाम भी कर दिया था। इससे वहां आम लोगों को भी परेशानी होने लगी। आखिर में मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर ईको गॉर्डन भेज दिया।
प्रदर्शनकारी उमेश ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। चुनाव से पहले आनन-फानन में उनकी मांगों को पूरा किया गया। अब नियुक्ति देने का समय आया तो एक-एक दिन बढ़ाया जा रहा है। बताया गया कि पिछले 66 दिन से हम प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद उसके हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।