दो दानपात्रों का ताला तोड़कर चोरी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चोरी की वारदात शुरू हो गई है। रविवार रात चोरों ने मडुवाडीह थाना क्षेत्र के बनारस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक के समीप स्थित संकट हरण हनुमानजी महाराज मंदिर से दो दानपात्र में जमा रुपए चोरी कर लिया। एक दानपात्र हनुमान प्रतिमा के सामने था, जबकि दूसरा दानपात्र परिसर में मौजूद दुर्गा प्रतिमा के सामने रखा था। मंदिर के पुजारी अवनीश तिवारी ने थाने में तहरीर दिया है। पुलिस के अनुसार मंदिर के बाहर सीसीटीवी लगा तो है, लेकिन अंधेरा काफी दिख रहा। पुजारी ने बताया कि मंदिर में रात्रि में माली राधेश्याम सोए थे। भोर में साढ़े तीन बजे स्नान के लिए बाहर गए, उसी समय गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और दोनों दानपात्रों का ताला तोड़कर चोरी कर लिया। चोरों को माली के जाने की सूचना थी
सूचना पर मौके पर पहुंचे मडुवाडीह चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह चौहान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। रविवार को मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ भी हुई थी। मंदिर का दानपात्र रोज खोला नहीं जाता। इसलिए कितना पैसा दान का गया, बताया नहीं जा सकता।