बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप,कई नए मामले
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ । राजधानी के विभिन्न इलाकों में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को फैजुल्लागंज में तीन नए मरीज सामने आए हैं। अब तक यहां 14 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं। अब तक राजधानी में 90 के करीब पहुंच चुका है। रविवार को फैजुल्लागंज के कृष्ण लोक कॉलोनी में आयुष मिश्रा (13) गौरव कुमार (12) व गायत्री नगर निवासी चांदनी शर्मा (22) डेंगू पॉजिटिव आए हैं। स्थिति गंभीर होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है।
डेंगू के नोडल प्रभारी डॉक्टर के पी त्रिपाठी पर आरोप है कि वह डेंगू प्रभावित क्षेत्र के लोगों व पीड़ितों का फोन नहीं उठाते हैं। इस वजह से लगातार डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि कई बार स्वास्थ्य विभाग से संपर्क साधने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में डॉक्टर के पी त्रिपाठी कोरोना के भी नोडल प्रभारी बनाए गए थे, लेकिन उनके खिलाफ लगातार फोन ना उठाने व फोन बंद करके गायब रहने की शिकायतें मिल रही थी। इसी कारण उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था। अब उन्हें डेंगू का नोडल प्रभारी बनाया गया है। बावजूद इसी तरह की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। डॉक्टर के पी त्रिपाठी से इस बारे में फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी ।