सुविधा के बहाने लाखों की कमाई
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:सीएम योगी के खिलाफ ताल ठोकने वाले पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने अब जेल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जेलों में कैदियों को सुविधा देने के बहाने हो रहे लाखों रुपए के भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त से की है। उनका कहना है कि सात महीने जेल में रहने के दौरान उन्होंने सबकुछ अपनी आँखों से देखा है।
अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ जेल में कैदियों के कल्याण के नाम पर बेचे जा रहे सामानों में भ्रष्टाचार की लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा को शिकायत भेजी है। अमिताभ ने कहा कि लखनऊ जेल में सुविधा के नाम पर दैनिक उपयोग की तमाम वस्तुएं, सब्जियां, दुग्ध उत्पाद, बीड़ी आदि की बिक्री होती है। उन्होंने कहा कि वहां हर सामान अपने वास्तविक मूल्य से काफी मंहगा बेचा जा रहा है।
एक रुपए की माचिस 5 की, 5 रुपए बिस्कुट 20 का बिक रहा
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा है कि जेल में 5 रुपये के बिस्कुट, 10 रुपये का साबुन, 10 रुपये का टूथपेस्ट का छोटा पैक 15 से 20 रुपये में बेचे जा रहे हैं। इसी तरह एक रुपये का माचिस का डब्बा 5 रुपये और आधा लीटर का फुल क्रीम मिल्क 29 रुपये की जगह 40 रुपये में बेचा जा रहा है। इसी तरह हर सामान को बढे दाम पर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पास इस संबंध में सबूत भी हैं।