एक्शन में योगी सरकार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आज से 4 दिन पहले की बात है। गाजीपुर के महुआबाग इलाके में दोपहर 12 बजे ढोल बजने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर आ जाते हैं। सामने भारी पुलिस फोर्स एक जमीन को घेरकर खड़ी हो जाती है। ये संपत्ति बाहुबली मुख्तार अंसारी की मां रबिया खातून के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसे प्रशासन कुर्क करने पहुंचा था।
ये कार्रवाई हमें 30 जनवरी को सीएम योगी के ‘गुंडो की गर्मी निकालने’ वाले बयान की याद दिलाती है। हापुड़ में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा था,’चिंता मत करिए, यूपी में कानून का ऐसा ही राज चुनाव बाद भी जारी रहेगा। जितनी गर्मी दिख रही है,10 मार्च के बाद सब शांत हो जाएगी।’ यानी कि योगी ने अपने बयान पर काम शुरू कर दिया है।
मुख्तार की संपत्तियों पर लिया गया ये पहला एक्शन नहीं था। साल 2020 के बाद से अब तक मुख्तार और उसके रिश्तेदारों की करीब 195 करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्तियां कुर्क की जा चुकी हैं।