लखनऊ में सनसनीखेज वारदात
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में दिलदहलाने वाली घटना से सनसनी फैल गई। आइआइएम रोड पर घैला इलाके में कूड़े के डंपिंग स्टेशन पर एक महिला को बदमाशों ने जलाकर मार डाला। सोमवार सुबह उसका शव कूड़े के ढेर पर जला हुआ मिला। सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव पड़ा देख पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना पर ठाकुरगंज इंस्पेक्टर हरिशंकर चंद और अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से महिला की शिनाख्त का पुलिस ने प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई।
फोरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से महिला की हत्या से सम्बंधित साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला का शव बुरी तरह से जला हुआ है। पहचान की कोई भी चीज मौके से नहीं मिली है। दाहिने हाथ मे मैटल की चूड़ियां दिख रही हैं। घटना स्थल को जाने वाले मार्गों पर सीसी कैमरों की पड़ताल की जा रही है। किस समय महिला को डंपिंग स्टेशन पर लाया गया और कौन लाया है, इसकी पड़ताल की जा रही है। अनुमान है कि कहीं और महिला की हत्या की गई है और शव यहां लाकर जलाया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव जलाने की आशंका जताई है।