उत्तर प्रदेशराज्य

पहला वोटर लगाएगा मत-वृक्ष

लखनऊ में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए जिलाधिकारी ने पहले मतदान फिर जलपान के स्लोगन के साथ हर बूथ पर पहले पुरुष व महिला पौध रोपण कराने की बात कही है। जिसको मत-वृक्ष नाम दिया गया है। वहीं भारत निर्वाचन आयोग ने जनता को एक वोट की कीमत समझाने के लिए मेरा वोट, मेरा भविष्य- एक वोट का महत्व प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। जिसमें कोई भी ऑनलाइन 15 मार्च 2022 तक अपना आवेदन कर सकता है। विजेता को तीन हजार रुपए से दो लाख रुपए तक का पुरस्कार मिलेगा।

23 फरवरी को सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक 23 फरवरी को लखनऊ में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। लखनऊ का इस बार वोटिंग प्रतिशत 56-57 प्रतिशत से बढ़ाना है। जिससे देश के सर्वाधिक मतदान करने वाले शहरों में लखनऊ का नाम आ सके। इसके साथ ही हर बूथ पर पहली वोट डालने वाले पुरुष व महिला से एक पौधा लगवाया जाएगा। जिसका नाम मत-वृक्ष रखा जाएगा। जो मतदाता जागरूकता के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा।

Related Articles

Back to top button