केंद्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर देहात में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जहां अभी कुछ दिन पहले ही एक थाना प्रभारी के साथ-साथ सरकारी विभाग के कुछ कर्मचारी भी चपेट में आ गए थे। वहीं, देर रात आई रिपोर्ट में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत 26 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद अब कानपुर देहात में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 75 हो गई है।
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समेत 26 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य टीम ने आश्रम में मौजूद 52 लोगों के सैंपल लिए हैं। इसके साथ ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की तलाश भी कर रही है। हालांकि केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और 26 लोगों में कोरोना संक्रमण के बहुत सामान लक्षण हैं। इसके चलते सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। इसी के साथ सुरक्षा की दृष्टि से आश्रम व अन्य स्थानों में सैनिटाइजेशन कराया गया है।