विजयरथ पर या अपने अधूरे प्रोजेक्ट पर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: चुनावी समय में दिन की शुरुआत विजय रथ से करने के बाद जनता के बीच या फिर अपने दौरे से बचे हुए समय में सीएम रहते तैयार कराए गए अधूरे प्रोजेक्ट पर। ये उनकी अपने शासन में तैयार कराए प्रोजेक्ट्स को दिखाने की नई रणनीति है। वो याद दिलाते हैं कि इन अधूरे प्रोजेक्ट को तैयार कराने में योगी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। उनकी योजनाओं का ही आज शिलान्यास या लोकार्पण किया जा रहा है। अखिलेश यादव अब दो जगह ही पाए जाते हैं।
इसी योजना के तहत, 28 दिसंबर को जब कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो का उद्घाटन किया। तो ट्विटर पर अक्टूबर 2016 की कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते अखिलेश की तस्वीरें सामने आईं। दरअसल, बीजेपी इस चुनाव में पिछले 5 साल में अपने कराए गए कामों को गिना रही है। इसको लेकर ट्वीट वॉर भी दिलचस्प हो चली है। 45 दिन में 6 बार अखिलेश ने ट्विटर पर अपने समय में तैयार कराए प्रोजेक्ट यूपी को याद दिलाए हैं।