सीएम तथा केन्द्रीयआयुष मंत्री पहुंचे अयोध्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शुक्रवार सुबह रामनगरी अयोध्या पहुंच गए हैं। इसके बाद वह बहराइच का दौरा भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री सोनोवाल भी मौजूद हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय मंत्री सोनोवाल इस दौरान दोनों जनपदों को करोड़ों की सौगात देने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर राम कथा पार्क में लैंड हुआ। यहां से वह हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए रवाना हुए।
नरेन्द्र मोदी सरकार के केंद्रीय आयुष मंत्री ससर्बानंद सोनोवाल के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या तथा बहराइच के दौरे पर रहेंगे। योगी आदित्यनाथ तथा सर्बानंद सोनोवाल अयोध्या में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं 500 आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर का लोकार्पण करेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री अयोध्या राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज-चिकित्सालय के साथ उन्नाव, श्रावस्ती, गोरखपुर, हरदोई, संभाल व मिर्जापुर में 50-50 बेड वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय और 250 राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे।